प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 और 2 सितंबर को केरल और कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. आज शाम करीब 6 बजे वह कोचीन हवाई अड्डे के पास कलाडी गांव में आदि शंकराचार्य के पवित्र जन्मस्थान का दौरा करेंगे. कल यानी 2 सितंबर को वो सुबह 9:30 बजे कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में आईएनएस विक्रांत के रूप में पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही कल कर्नाटक के मंगलुरु में करीब 3800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.