
बढ़ती महंगाई रसोई गैस पेट्रोल डीजल एवं खाद्य पदार्थ को लेकर आज दिनांक 18 /3/2021 को शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 38 विवेकानंद आश्रम के पास मोदी जी का पुतला दहन किया गया जिसमें मुख्य रुप से विधायक प्रतिनिधि संदीप तिवारी दरबार सिंह ठाकुर नीतिश शर्मा हैदर अली राजीव श्रीवास पंकज सिंह ठाकुर हितेश गायकवाड दाऊ लाल साहू छोटू साहू दयासागर सोना राज ठाकुर पताल उस्ताद योगेश श्रीवास शिव श्याम शुक्ला चंदू टांडी दीपक साहू लक्ष्मी नारायण यादव काजल जैन एवं वार्ड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम कम नहीं हुआ तो आगे हमारा आंदोलन जारी रहने की बात कही
