रायपुर। स्कूल कॉलेज सभी निजी संस्थान बंद है। बावजूद इसके निजी स्कूलों के जिम्मेदार ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति करके अभिभावकों से रुपए वसूलने में लगे हुए हैं। इसके बाद भी प्रशासन के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। प्रबंधक अभिभावकों को संदेश भेजकर स्कूल फीस जमा नहीं करने पर बच्चों के परिजनों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। इससे बच्चे मानसिक तनाव में आकर प्रताड़ित हो रहे हैं। इसके कारण अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। अभिभावकों का कहना है कि जब बच्चें को पूरा टाइम पढ़ाएं वे मोबाइल उनका और इंटरनेट भी उनका ही जाएं तो फिर फीस किस बात की। अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल लुटने का काम कर रही है। हमारे बच्चों को बिना पढ़ाए, बिना सुविधा दिए ही फीस वसूलने के लिए लगातार दबाव बना रही है। मात्र ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है, लेकिन स्कूल संचालक फीस की पूरी राशि वसूल रहे हैं।