*रायपुर:-* प्रियंका गांधी वाद्रा ने शाहपुरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी वहां नहीं जाते जहां संकट होता है. उन्होंने कहा कि खुद को फकीर कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी के राज में बीजेपी कैसे सबसे अमीर पार्टी बन गई. उन्होंने कहा, मणिपुर भी हमारे देश का ही राज्य है. मणिपुर में सैंकड़ों गांव जला डाले गए, कितने बुरे बुरे हादसे हुए. कैसी-कैसी चीजें हुईं. मोदी ने वहां जाने का कष्ट किया? नहीं किया. उन्होंने कहा, हम विश्वकप फाइनल में पहुंचे. हमारी टीम अपनी मेहनत से फाइनल में पहुंची. मोदी भी पहुंच गए। कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी वहां पहुंचे कि यदि हम जीत जाएं तो उस जीत का श्रेय थोड़ा उनको भी मिल जाए. यदि हम जीतते तो सारी मीडिया बाजी करते, इवेंट करते. मोदी इस तरह की चीजों में पहुंच सकते हैं, जहां हमारा मान सम्मान बढ़ रहा हो, जहां हमारी टीम मेहनत कर रही है लेकिन जहां संकट होता है वहां नहीं पहुंचते. उन्होंने सवाल किया, ‘‘मोदी कहते हैं कि वे फकीर हैं तो इनके कार्यकाल में बीजेपी सबसे अमीर पार्टी कैसे बन गई।