*यूपी:-* उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा की. इस दौरान प्रियंका ने रायबरेली और कांग्रेस एवं गांधी परिवार के रिश्तों पर बात की. प्रियंका ने रायबरेली की जनता से 103 साल पुराना किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में जब रायबरेली के किसानों ने अपनी आवाज उठाने के लिए आंदोलन किया, तब मोती लाल नेहरू ने जवाहर लाल नेहरू को रायबरेली भेजा. उसी वक्त से हमारा और रायबेरली का रिश्ता जुड़ गया. प्रियंका ने अपने भाषण में इमरजेंसी के बाद भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रायबरेली सीट से हार का भी जिक्र किया. हालांकि उन्होंने इमरजेंसी का नाम नहीं लिया.आपको रायबरेली के इतिहास पर होगा गर्व- प्रियंकाइंदिरा गांधी की हार का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि जब आपको कुछ बातें अच्छी नहीं लगीं इंदिरा जी के तो आपने उनको हरा दिया. इंदिरा नाराज नहीं हुई. आपने जो किया उससे इंदिरा जी नाराज नहीं हुईं. उन्होंने आत्म चिंतन किया और जब वह फिर रायबरेली आईं तो आपने उन्हें फिर जिता दिया.
