भिलाई , 3 अप्रैल। सार्वजनिक क्षेत्र के भिलाई इस्पात सयंत्र की दो यूनिट में कर्मचारियों के कामबंद हड़ताल पर जाने से उत्पादन लगभग ठप्प हो गया है।
संयंत्र सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वेज रिवीजन की मांग को लेकर सयंत्र के बीआरएम एवं यूआरएम विभाग के कर्मियो ने कामबंद हडताल करते हुए दोनो यूनिट मे काम ठप्प कर दिया है।
संयंत्र के महाप्रबन्धक(पीआर)ने बताया कि प्रबन्धन कर्मचारियों से बातचीत कर रहा है। उन्होने स्वीकार किया कि सम्बधित यूनिटों में उत्पादन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है।
भिलाई संयंत्र की दो यूनिटों में कर्मचारियों की हड़ताल से उत्पादन प्रभावित
Previous Articleछत्तीसगढ़ रोजाना कोरोना जांच में देश में तीसरे नंबर पर
Next Article नारायणपुर जिले में चार नक्सलियों ने समर्पण किया