हरियाणा पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा के पलवल जिले के ड्रीम मॉल में आधा दर्जन से ज्यादा स्पा सेंटरों में देह व्यापार का गोरख धंधा चल रहा था । पलवल अपराध जांच शाखा की टीम ने सीआई होडल वह महिला थाना पुलिस के साथ छापेमारी की है । मौके से 22 युवतियों व 35 युवकों को पकड़ा गया है। वही ड्रीम मॉल में पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब पुलिस स्पा सेंटर के अंदर पहुंची तो बहुत से युवती और युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। और आनन-फानन में भागने की कोशिश करने लगे  लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा । डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार को ही सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसके बाद उनके नेतृत्व में अपराध जांच शाखा पलवल महिला थाना वह होटल सीआई की टीम ने देर शाम करीब 4:00 बजे छापा मारा है।
छापेमारी के दौरान वहां चल रहे आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों से पुलिस ने दबिश दी। मौके पर 22 युवती और 35 युवक पकड़े गए हैं। सभी संदिग्ध अवस्था थे। स्पा सेंटर पर पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ मच गई थी। बता दें कि पुलिस फोर्स अधिक होने के चलते पुलिस ने कमरों से निकलकर भागने वाले एक भी युवक-युवती को वहां से भागने नहीं दिया।
