सूरजपुर। अब बात करें सूरजपुर जिले का जरही बंशीपुर जरही चौक में हसदेव जंगल बचाओ रैली निकालकर आमसभा को संबोधित किया इस मौके में बंशीपुर सरपंच गुलाब सिंह ,पूर्व सरपंच राजाराम सिंह, कोरंधा सरपंच रामस्वरूप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, और गोंडवाना के अन्य नेता भी उपस्थित थे। इस प्रकार केंद्र सरकार को निशाने में लिया गया।