पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु 15 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुआ था तारतम्य में यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन किया गया था जीपीएम पुलिस द्वारा आयोजित 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन यातायात कार्यलय गौरेला में मंचीय कार्यक्रम के साथ किया गया। सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता के लिए समापन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और मंचीय कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। माह भर चले जनजागरुकता कार्यक्रम दौरान हेलमेट जागरूकता, परिवहन विभाग के सहयोग से स्कूल बस चालकों ऑटो रिक्शा चालकों का निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण, वाहनों के फिटनेस एवं कागजातों का मुआयना,स्कूल बस तथा ऑटो में पुलिस हेल्पलाइन के नंबरों के स्टीकर लगाना। नवयुवको का लर्निंग लाइसेंस बनवाया गया। आयोजित मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि,दीप प्रज्जवलित कर राज गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने यातायात नियमों का पालन करने आमजन से अपील किया और हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया। स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती देकर जनसमुदाय को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार,पत्रकारगण,रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे और यातायात पुलिस का स्टाफ उपस्थित रहे।
