पंजाब में सभी सीटों के रुझान आ गए हैं। इसमें आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। वहीं सीएम चरणजीत चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू समेत कई दिग्गज अपनी-अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं। नवजोत सिद्धू ने हार पर प्रतिक्रिया दी है। सिद्धू ने ट्वीट किया कि जनता की आवाज भगवान की आवाज है…. पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें…. आप को बधाई।
बठिंडा की छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का सफाया हो गया है। रामपुरा सीट पर आप एवं अकाली दल के बीच टक्कर चल रही है।
पंजाब कुल तीन डिवीजन में बंटा हुआ है. ऐसा माना जाता है कि जिस पार्टी ने मालवा रीजन पर अपनी पकड़ बना ली उसका सत्ता में आना तय है. 117 विधानसभा सीटों में से सर्वाधिक 69 सीटें इसी रीजन से आती हैं. करीब 59 प्रतिशत सीट पर कब्जा करने वाली पार्टी का सत्ता में आना तय है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से हारे। आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली ने करीब 13 हजार वोटों से हराया।
मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. हमने जनता से वोट नहीं बल्कि मौका मांगा था. जनता ने हमारी सुनी और मौका दिया. अब हमारी बारी है कि हम पंजाब की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें और उनके लिए कुछ करके दिखाएं.