नई दिल्ली:- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का क्वालीफायर 1 खेलने वाली हैं. ये मैच 29 मई (गुरुवार) को पंजाब के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में आरसीबी के 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनसे पंजाब किंग्स को बचकर रहना होगा. जो बल्ले और गेंद के साथ मैदान पर तूफान मचा सकते हैं.
1 – विराट कोहली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे. कोहली ने इस सीजन पारी की शुरुआत करते हुए बल्ले के साथ धमाल मचाया है. कोहली ने 13 मैचों में 8 अर्धशतकों की मदद से कुल 602 रन बनाए हैं. वो इस सीजन के टॉप स्कोरर में पांचवें स्थान पर हैं.
2 – फिल साल्ट : आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट पंजाब के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर इस सीजन आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई है. साल्ट ने 11 मैचों की 3 अर्धशतकों के साथ 331 रन बनाए हैं.
3 – रजत पाटीदार : आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार पंजाब किंग्स के लिए क्वालीफायर 1 में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. उन्होने 13 मैचों की 12 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 271 रन बनाए हैं. वो टीम के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
भुवनेश्वर कुमार भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस सीजन लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. भुवी ने 12 मैचों की 12 पारियों में 14 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/33 रहा है.
भुवी के अलावा आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा भी पंजाब किंग्स के लिए खतरा हो सकता है. उन्होंने अंतिम लीग मैच में 85 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. वो अब तक 13 मैचों की 10 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 237 रन बनाए हैं.