नई दिल्ली।अगर आपके घर में क्लेश उत्पन्न हो रही हैं और आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आपको अपने बेड रूम में राधा-कृष्ण की तस्वीरें लगनी चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, राधा-कृष्ण की तस्वीर को बेडरूम में उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर बेडरूम की दीवार बाथरूम से अटैच हो तो तस्वीर नहीं लगानी है। तस्वीर इस तरह की हो, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को गीता का उपदेश दे रहे हैं। इससे घर में सुख-समृद्धि के साथ व्यापार में लाभ होता है।
ध्यान रहें कि दीवार पर राधा-कृष्ण की तस्वीर के अलावा अन्य किसी देवता की मूर्ति या तस्वीर नहीं लगानी है। साथ ही, तस्वीर की तरफ पैर करके भी नहीं सोना है। इससे घर में दरिद्रता छा सकती है। तस्वीर लगाने के बाद रोजाना सुबह-शाम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें।
वैसे तो भगवान की मूर्तियों को बेडरूम में लगाना शुभ नहीं होता परंतु राधा-कृष्ण की तस्वीर को उचित दिशा में लगाया जा सकता है। राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है। प्यार और विश्वास बढ़ता है। घर पर खुशियों का आगमन होता है। कहते हैं कि गर्भवती महिला के कमरे में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाने से बाल गोपाल जैसी संतान प्राप्त होती है।
