छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमल नाथ इन दिनों छिंजवाड़ा दौरे पर है। बीते दिन नाथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हर्रई पहुंचे थे। इसके बाद वे चौरई विस के चांद में जनता के बीच पहुंचे। इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी में जाने के कयासों पर विराम लगाते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
जनता को संबोधित करते हुए नाथ ने कहा कि- “भाजपा वाले आएंगे भड़काने, तरह-तरह की अफवाएं फैलेगी कि कमलनाथ आ रहे हैं भाजपा में मैं कोई पागल हूं जो भाजपा में जाऊंगा, ये सब बातों से आपको सावधान रहना है.” उन्होंने आगे कहा- “आखिरी सांस तक मैं छिंदवाडा को समर्पित कर रहा हूं। मुझे चिंता है बेरोजगार नौजवानों की।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने चौरई विस के चांद में आयोजित सम्मेलन में बयान दिया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले तक कमल नाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ था। लेकिन ये बस एक अफवाह निकली। इस सब के बाद कमलनाथ ने जनता को ये संदेश दिया कि वे कांग्रेस पार्टी छोड़कर कहीं नहीं आ रहे है। उनकी बीजेपी में जाने की सिर्फ अफवाहे है। वे पार्टी में रहकर काम करेंगे।