
रिपोटर सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया -विकाशखण्ड पथरिया के ग्राम भटगांव में यादव समाज के लोगो द्वारा राधा कृष्ण के मंदिर का लोकार्पण कार्यक्रम आहूत किया गया । जिसमें मुख्यातिथि के रुप जिला पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी रहे ,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य वशिउल्लाह शेख ने की।
कार्यक्रम से पूर्व अतिथियो के आगमन पर यादव समाज के लोगो द्वारा बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना के बाद राधा कृष्ण की मनमोहक प्रतिमा को प्रतिष्ठापित करने की रस्म निभाई गई।उपस्थित अतिथियो के भगवान श्री कृष्ण और राधा जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में यादव समाज के लोगो के साथ ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने जय यादव जय माधव के नारे के बाद अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा कि यादव कुल में जन्मे भगवान श्रीकृष्ण ने मानव जीवन को कृतार्थ करने के अनेको रास्ते बताये है। जिन पर चल कर हम अपने जीवन को सरल बना सकते है। श्री बनर्जी ने कहा कि आज प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरूवा बारी से विशेषकर यादव समाज के भाई बहन लाभान्वित हो रहे है। लोग गौठानो में गाय के गोबर भेच कर आर्थिक रुप से संबलता प्राप्त कर रहे है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं कैम्पा सदस्य वशिउल्लाह शेख ने यादव समाज के लोगो को मंदिर लोकार्पण की बधाई देते हुए कहा कि समाज की संस्कृति को जीवित रखने के लिए वर्तमान में सामाजिक कार्यक्रमो की महत्ता बढ़ती जा रही है। श्री शेख ने यादव समाज द्वारा आपसी सहयोग से निर्मित राधा कृष्ण मंदिर को प्रणाम करते हुए कहा कि इसी प्रकार एकता और अखंडता बनाये रखने से ही बड़े से बड़े कार्य सुगमता से पूरे किए जा सकते है।अतिथियो ने की विकास कार्यो की घोषणा - राधा कृष्ण मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुँचे अतिथियों ने ग्रामीणों की मांग पर विकास कार्यो की घोषणा करते हुए आगे भी हरसंभव मदद करने की बात कही। ग्राम भटगांव के आबादी पारा में निर्मित मंदिर के आसपास के स्थल को समतलीकरण के लिए संजीत बनर्जी और वशिउल्लाह शेख ने संयुक्त रूप से 2 लाख रुपये की घोषणा की। इसके अलावा मंच निर्माण की मांग पर विचार करने की बात कही। इस अवसर पर युवा नेता खेमू साहू , यादब समिति देवान सन्तु यादव , अध्यक्ष दिलीप यादव , उपाध्यक्ष चन्द्रेश यादव , कोषाध्यक्ष प्रकाश यादव , सचिव सनत यादव , संरक्षक कपिल यादव समेत सामाजिक लोग एवं ग्रामवाशी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।