नई दिल्ली:– उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले हैं। वहीं, विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को महज 300 सांसदों ने ही वोट दिया है।
उपराष्ट्रपतिच चुनाव के नतीजे आते ही एनडीए में शामिल राजनैतिक दलों में खुशी की लहर दौड़ गई है।