रायगढ़। राहुल गांधी ने आज खरसिया में जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आदिवासियों के लिए कितना पैसा आएगा, शिक्षा पर कितना खर्च होगा, सेना को कितना दिया जाएगा, पीने के पानी पर कितना खर्च किया जाएगा, यह पीएम नरेंद्र मोदी और 90 अन्य लोग तय करते हैं, मैं पूछता हूं इन 90 लोगों में से कितने लोग ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदाय से हैं? राहुल ने कहा मैं नंदकुमार पटेल के हत्यारों को पकड़ के एक दिन आपके सामने लाऊंगा। क्योंकि उनके साथ अन्याय हुआ।
राहुल गांधी ने कहा मोदी जी कहते हैं हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं सिर्फ गरीब हैं। अगर सिर्फ गरीब हैं तो आप अपने आप को ओबीसी क्यों कहते हो। आपने ओबीसी का नाम प्रयोग कर बहुत फायदा उठाया। आप हवाई जहाज में घूमते हो करोड़ों का सूट पहने हो और आप कहते हो हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं।