कांग्रेस नेता Rahul Gandhi इन दिनों Bharat Jodo Yatra को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. मंगलवार की सुबह राहुल ने अपने सफर की शुरुआत दिलचस्प अंदाज में की. दरअसल, मार्च की एक झलक पाने के लिए भाजपा के झालावाड़ कार्यालय की छत पर कई लोग जमा हो गए, जिन्हें Rahul Gandhi ने फ्लाइंग किस दिया.
एक दिन पहले उन्होंने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए पूछा था कि वे ‘जय सियाराम’ और ‘हे राम’ के नारे क्यों नहीं लगा रहे हैं. Yatra संकुल से शुरू हुई, जहां Rahul Gandhi सोमवार रात रुके थे. मार्च सुबह झालावाड़ शहर से गुजरा.
राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री Ashok Gehlot, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख Govind Singh Dotasara, पूर्व उपमुख्यमंत्री Sachin Pilot, कई मंत्री और विधायक भी मौजूद हैं. करीब 12 किलोमीटर का सफर तय कर करीब 10 बजे Yatra देवरीघाट पहुंचेगी.
लंच के बाद दोपहर 3.30 बजे फिर सुकेत से शुरू होगी. यहां मोरू कलां खेल मैदान में रात्रि विश्राम की योजना बनाई गई है. अजय माकन के इस्तीफे के बाद पार्टी आलाकमान ने पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Sukhjinder Singh Randhawa को राज्य का प्रभारी नियुक्त किया है.