नई दिल्ली: – राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे। यहां वह पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे पुंछ पहुंचेंगे। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद राहुल का यह दूसरा दौरा है।
इससे पहले वह 25 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सीएम उमर, एलजी और घायलों से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी। हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। 10 से ज्यादा घायल हुए थे।
भारत का आतंक पर बड़ा प्रहार
इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 6 और 7 मई 2025 की दरम्यानी रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए थे। इन हमलो में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 100 आतंकी मारे गए थे।
पुंछ के पीड़ितों से मिलेंगे राहुल
इस हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमा पार से भारी गोलाबारी की। पाकिस्तान की गोलाबारी, मिसाइल और ड्रोन हमलों में 27 लोग मारे गए और 70 से अधिक लोग घायल हुए। आज राहुल गांधी इन लोगों के परिवारों से मिल सकते हैं। दूसरी तरफ उनके इस दौरे ने बीजेपी की टेंशन बढ़ाई हुई है कि वह पुंछ से या वहां से लौटने के बाद कौन सा नया ‘बम’ फोड़ेंगे!
राहुल गांधी ने पूछे तीखे सवाल
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर से 4 सवाल पूछे और कहा कि भारत की विदेश नीति बर्बाद हो गई है। 23 मई को राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से 3 सवाल पूछे। राहुल ने एक्स पर लिखा- क्या जेजे (जयशंकर जी) बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान से क्यों जोड़ा गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रंप से किसने भारत और पाकिस्तान के बीच “मध्यस्थता” करने को कहा?
कश्मीर पहुंचे टीएमसी सांसद
राहुल गांधी से पहले तृणमूल कांग्रेस के 5 सांसद सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सागरिका घोष, मोहम्मद नदीमुल हक, पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस भुनिया और पूर्व सांसद ममता ठाकुर 3 दिन तक पुंछ-राजौरी के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और घायलों और मृतकों के परिवारों से मुलाकात की।
सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम प्यार का संदेश लेकर जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री संपर्क में रहेंगे और मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने जिन परिवारों से मुलाकात की है, उनको भरोसा दिलाया है कि हम उनकी पीड़ा को संसद में उठाएंगे।
उमर अब्दुल्ला ने जताया आभार
टीएमसी सदस्यों के दौरे के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं इस पहल के लिए टीएमसी का आभारी हूं। उनके पांच सदस्य यहां आए और सड़क मार्ग से दौरा किया। उन्होंने कहा कि टीएमसी सांसद पुंछ और राजौरी पहुंचे। यह बेहद अच्छी बात है कि वे यहां आए और लोगों की बात सुनी। उमर ने कहा कि हमें लगता है लोग मुश्किल समय में कुछ लोग हमारे साथ खड़े हैं।