नई दिल्ली:– भारत के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण हालात गंभीर हो गए हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के स्तर से ऊपर पहुंच गया है।
इसी बीच, उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद बचाव अभियान जारी है, जहां लापता सैनिकों की तलाश को तेज कर दिया गया है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे और अधिक परेशानियां बढ़ने की आशंका है।
दिल्ली और यूपी में आज बारिश का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मौसम खुशनुमा रहने वाला है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, तापमान में थोड़ी कमी आएगी। दिल्ली-एनसीआर इलाकों जैसे नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने सहारनपुर, बिजनौर, मोरादाबाद, रामपुर, बदायूं, कांसीराम नगर, प्रयागराज, सोनभद्र समेत कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। कुछ स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे मौसम और भी खराब हो सकता है।
उत्तराखंड के कई जिलो में रेड अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां मानसून की भारी बारिश के कारण कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में 12 अगस्त तक भारी से अत्यधिक वर्षा की चेतावनी दी है। इस संकट की स्थिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव दल से मिलकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
मध्य प्रदेश का मौसम
8 से 10 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश में बारिश की रफ्तार धीमी रहने की संभावना है। हालांकि, सागर, विदिशा, मोरेना, इंदौर और खरगोन जिलों में हल्की बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने का चेतावनी जारी किया गया है।
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
आज राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में बारिश नहीं होने के आसार हैं, लेकिन जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर और कोटा जैसे क्षेत्रों में कभी-कभी तेज बारिश की संभावना है।
बिहार में भारी बारिश की चेतावनी
अगर हम की बात करें तो बिहार में आज मौसम खराब रहने की संभावना है, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, मधेपुरा और किशनगंज शामिल हैं। साथ ही, कुछ क्षेत्रों में तड़ित झंझावात (आंधी-तूफान के साथ बिजली कड़कना) और बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की गई है।