रायपुर: डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की प्रेस कांफ्रेंस आंख की बीमारी कंजक्टिवाइटिस पर कहा,
प्रदेश में 19873 व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित है
इसके लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है
स्कूलों को बंद नहीं किए जायेंगे
इससे पढ़ाई प्रभावित होगी
जिन बच्चों को आंख की बीमारी हो उन्हें स्कूल जाने पर मनाही
यह एक वायरस है, जो हर साल बदलता है
3 से 7 दिन के अंदर स्वस्थ हो जायेंगे
दवाई के अलावा अपने आप भी ठीक हो जाएंगे