
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दीपावली की रात अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। खमतराई थाना क्षेत्र में बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाशों ने कांग्रेस नेता अजय साहू समेत आधा दर्ज से अधिक लोगों की कार पर ईंट फेंककर कांच तोड़ दिया। इस घटना से गुस्साए स्थानीय निवासी थाने शिकायत करने पहुंचे। शिकायत के बाद जांच में पुलिस जुट गई।