रायपुर, 22 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा तीन करोड़ के पार पहुंच गया है. कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक कुल 3 करोड़ 1 हजार 122 टीके लगाए गए हैं. रायपुर ने 100 प्रतिशत सिंगल डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया है. बता दें कि 16 जनवरी से पूरे देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी. 309 दिन में राजधानी ने 100 प्रतिशत सिंगल डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया है.
राजधानी रायपुर में अब तक 13 लाख 7 हजार से अधिक लोग वैक्सीन के दोनों डोज लगा चुके हैं. जबकि रायपुर में अब तक 17 लाख 52 हजार लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है. जबकि छत्तीसगढ़ में अब तक 95 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन का पहला टीका लगा लिया है. प्रदेश में दोनों डोज ले चुके लोगों का आंकड़ा 58 प्रतिशत है.
रायपुर में 100 फीसदी वैक्सीनेशन की कोशिशजिला स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर में 100 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. अभी रायपुर के सभी केंद्रों में दूसरा डोज लगाने की प्रक्रिया चल रही है. रायपुर में सबसे ज्यादा लोग शहीद स्मारक और मेडिकल कॉलेज टीकाकरण केंद्र पर टीका लगाने पहुंच रहे हैं. जो लोग टीकाकरण के लिए केंद्र तक नहीं पहुंच रहे हैं, उन्हें घर-घर जाकर टीका लगाया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन के दोनों डोज लग जाएं.