
*अखिलेश द्विवेदी*
रायपुर. चेंबर आफ कामर्स चुनाव में व्यापारी एकता पैनल की ओर से कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार निकेश बरड़िया की स्थिति बेहद मजबूत हो चुकी है. व्यापारी एकता पैनल की ओर से इस बार सबसे आकर्षक और युवा उम्मीदवार के तौर पर निकेश बरड़िया चुनाव मैदान में हैं. वे युवा उदयमी हैं. आईटी प्रेमी हैं, उनका सपना है कि हम छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स को गढ़बो डिजिटल चेम्बर बनाएंगे. आक्रामक चुनाव प्रचार, मिलनसारिता और अपने कार्य व्यवहार से व्यापारियों का दिल जीत रहे निकेश ने विश्वास जताया है कि वे चुनाव अवश्य जीतेंगे. जनधारा24 के संवाददाता ने उनसे बातचीत की :
चेम्बर चुनाव में किस्मत आजमाने की वजह..!
—देखिए मैं व्यापारी परिवार से हूं इसलिए व्यापार और व्यापारियों का हित, उनका लाभ देखना मेरी पहली प्राथमिकता में है जिसे मैं चेम्बर का पदाधिकारी बनकर ज्यादा अच्छे से पूरा कर सकता हूं इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं. मुझे विश्वास है कि व्यापारियों के आर्शीवाद और स्नेह की बदौलत मैं अवश्य जीतूंगा.
व्यापारी एकता पैनल की जीत को लेकर क्या आप आश्वस्त हैं!
व्यापारी एकता पैनल के साथ चेम्बर की पुरानी टीम जुड़ी हुई है जिसमें पूरनलाल अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी, जितेंद्र बरलोटा सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आर्शीवाद हमें मिला है. फिर हमारे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल लोकप्रिय और जनाधारा वाला चेहरा हैं. बाकी उम्मीदवार भी युवा और व्यापारी हित में सोचने वाले हैं इसलिए हमारा पैनल अवश्य जीतेगा.
आप किन मुददों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं!
व्यापारियों के हित में हमने जो घोषणा पत्र जारी किया है, उसके अनुसार व्यापारियों के लिए एक फंड बनाया जाएगा ताकि उन्हें आर्थिक सहायता दी जा सके. हम चेंबर का ऑनलाइन बाजार चालू करेंगे जिससे सभी व्यापारी भाई बंधु अपने वस्तु एवं सामान को ऑनलाइन बेच सकेंगे. साथ में हेल्पलाइन भी चालू करेंगे जिसमें वे चौबीसों घण्टे मदद ले सकेंगे. चेंबर के लिए एक वेब पोर्टल बनाया जाएगा जिससे व्यापारी ऑनलाइन वस्तु का क्रय विक्रय कर सकेंगे.