कमा/रायपुर। नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो युवकों की हत्या कर दी है। मृतकों का नाम मड़कम अर्जून और ताती हड़मा है और दोनों स्कूली छात्र बताए जा रहे हैं। मामला जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंर्तगत चिंतलनार मार्ग के ग्राम मिलमपल्ली का है। मिली जानकारी के अनुसार चिंतलनार मार्ग पर ग्राम मिलमपल्ली के पास दो युवकों का शव मिला है। मृतकों की शिनाख्त मड़कम अर्जून और ताती हड़मा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बीती रात नक्सलियों ने युवकों की हत्या की है। नक्सलियों ने पर्चे जारी कर युवकों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। सुकमा एसपी कन्हैया लाल धु्रव ने बताया कि दो युवकों के शव मिलने की सूचना पर सोमवार सुबह जवानों को घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया गया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।