रायपुर:- पुलिस विभाग भी जवानों को लगातार खो रहा है. रायपुर के खम्हारडीह थाने पर तैनात प्रधान आरक्षक गणेशराम कंवर की मौत के बाद पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। अब कोरोना से बचाव करने ड्यूटी पर तैनात जवानों को डबल मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके लिए एसएसपी-डीआईजी अजय कुमार यादव ने फरमान जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर जिलेभर में करीब 3 हजार जवान शहर, ग्रामीण और महिला थाने पर तैनात हैं। महीनेभर में ड्यूटी के दौरान जिलेभर के थानों के करीब 40 से अधिक जवान संक्रमित हो चुके हैं और चार पुलिस जवानों की मौत हो चुकी है। संक्रमित होने वालों में थाना प्रभारी भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर हालात भयावह और बेकाबू होते जा रहे हैं। रायपुर जिले में अकेले रिकॉर्ड 3813 कोरोना मरीज सामने आए है। दुर्ग में 1995, राजनांदगांव में 1069, बिलासपुर में 1189, कोरबा में 730, बेमेतरा में 374, कवर्धा में 380 और धमतरी में 302 कोरोना मरीज मिले हैं। मौत का आंकड़ा 5 हजार 580 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 24 हजार 303 है।