छत्तीसगढ़ सरकार भी विधानसभा में करें घोषणा, छत्तीसगढ़ के जनघोषणा पत्र में है OPS बहाली का वादा
अरमान रज़ा सरगुज़ा
अम्बिकापुर, 24 फरवरी। राजस्थान सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के घोषणा के साथ छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशियेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह सहित प्रदेश पदाधिकारी रंजय सिंह, ऋषिकेश उपाध्याय , भरत सिंह, सरगुजा जिले के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदेश सरकार से मांग की है कि अपने जनघोषणा पत्र में किये वायदे अनुसार छत्तीसगढ़ में भी इसी बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की जाए।
मनोज वर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक कुमार गहलोत जी द्वारा किए गए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मांग किया है कि छत्तीसगढ़ में भी NPS योजना के स्थान पर OPS योजना बहाल करने का निर्णय विधानसभा सत्र में लेवें। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में भी पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया गया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई हेतु शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व अधिकारी, प्राध्यापक व महाविद्यालयीन अधिकारी, स्वस्थ्य कर्मचारी, सीएसईबी, मंत्रालयीन कर्मचारी सभी विभाग के कर्मचारी NOPRUF में एकजुट हो चुके है।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ में प्रदेश के बड़े बड़े कर्मचारी संघ के संजय शर्मा – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, वीरेंद्र दुबे – शालेय शिक्षक संघ, लैलूंन भारद्वाज – क्रांतिकारी शिक्षक संघ, रोहित तिवारी – छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, तुलसी साहू – प्रदेश पंचायत सचिव संघ, निर्मल साहू – राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़, डॉ रवि बंजारे – छत्तीसगढ़ शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवं अधिकारी संघ, एस पी देवांगन छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, बी बी जायसवाल सीएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, महेंद्र सिंह राजपूत मंत्रालयीन कर्मचारी संघ शमिल है जिससे पुरानी पेंशन बहाली हेतु मोर्चा सबसे मुख्य भूमिका में है।