सरगुजा, 22 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी विधिविभाग के उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से कृषि आदान सहायता राशि प्रदान करने के लिए ” राजीव गांधी किसान न्याय योजना” लागू किया गया है।
इस योजना अंतर्गत खरीफ मौसम में धान के साथ-साथ 13 अन्य फसलों जिसमें मक्का, सोयाबीन मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग ,उड़द, कुलथी, रामतिल ,कोदो, कुटकी, रागी तथा रवि फसल में गन्ना फसल को शामिल किया गया है। इस योजना का आंशिक क्रियान्वयन भूतलक्षी प्रभाव से खरीफ 2019 से किया गया है।
खरीफ 2019 में धान फसल लगाने वाले कृषकों को सहकारी समिति के माध्यम से उपार्जित रकबा के आधार पर अधिकतम राशि ₹10 प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि सीधे बैंक खातों में किस्तों में भुगतान किया गया है।
धान फसल में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के .9.54 लाख सीमांत कृषक, 5.60 लाख लघु कृषक एवं 3.21 लाख दीर्घ कृषक कुल 18.38 लाख किसानों को आदान सहायता राशि चार किस्तों में 5627.89 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है चौथी अंतिम किस्त में राशी रुपए 1104.27 करोड़ का भुगतान दिनांक 21 मार्च 2021 को माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया है किसान न्याय योजना अंतर्गत भुगतान की गई राशि में प्रथम किस्त 21 मई 2020 को 1500 करोड़ रुपए द्वितीय किस्त 20 अगस्त 2020 को 1500 करोड़ रुपए तृतीय किस्त 1 नवंबर 2020 को 1500 करोड़ रुपए ,बीज उत्पादक कृषकों को दिसंबर 2020 में 23.62 करोड़ रुपए और चौथी अंतिम किस्त 21 मार्च 2021 को 1104.89 करोड़ यानी कुल 5627.89 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के खाते में किया गया है।
श्री दुबे ने आगे बताया कि इसी प्रकार गन्ना फसल के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत गन्ना पेराई वर्ष 2019-20 में सहकारी कारखाना द्वारा क्रय किए गए गन्ना की मात्रा के आधार पर FRP राशि रुपए 261 प्रति क्विंटल के अतिरिक्त प्रोत्साहन एवं आदान सहायता राशि कूल 93.75 रु प्रति कुंटल कुल रुपए 355 प्रति प्रति कुंटल की दर से 34.292 कृषकों को राशी रुपए 74.24 करोड़ का भुगतान किया किया जा चुका है।श्री दुबे ने कहा कि माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कॉंग्रेस सरकार हर वादा निभा रही है।