
सन्नी कुमार यदु टीवी 36 हिंदुस्तान
श्री चंद्रमौलेश्वर महाकाल जी पालकी में सवार होकर करेंगे शहर भ्रमण ,, नंदई चौक से निकलकर सिंघोला स्थित चंद्रमौलेश्वर महाकाल में होगा समापन।
राजनांदगांव के राजेश्वर श्री महाकाल मंदिर समिति सिंघोला और श्री महाकाल सेना के तत्वावधान में श्री चंद्रमौलेश्वर महाकाल जी की पालकी,रथ,झांकी,धुमाल के साथ भव्य पगड़ी शोभायात्रा नंदई कुँआ चौक से नगर भ्रमण करेगीजिसमें शहर के सभी महाकाल भक्त,धर्म प्रेमी आमंत्रित रहेंगे।उक्ताशय की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के प्रमुख पवन डागा और महाकाल सेना के दीपक भारती ने संयुक्त रूप से बताया कि,आयोजन का यह शानदार दूसरा वर्ष है।
पगड़ी शोभायात्रा दोपहर 02:30 बजे नंदई चौक से प्रारंभ होगी जिसका समापन श्री राजेश्वर महाकाल मंदिर सिंघोला में होगा। उक्त शोभायात्रा घोड़ी,धुमाल,डीजे,रथ और झाँकी के साथ निकलेगी। शोभायात्रा में श्री चंद्रमौलेश्वर महाकाल जी की पालकी और स्वरूप आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी।

उज्जैन में निकाले जाने वाली महाकाल जी की पगड़ी शोभायात्रा की तर्ज पर यह शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के दौरान बस स्टैंड स्थित काली माता मंदिर में शिव शक्ति मिलन और लक्ष्मीनारायण मंदिर में हरि हर मिलन की आभा देखते ही बनेगी। उक्त शोभायात्रा में संस्कारधानी नगरी के सभी संगठन,सर्व समाज,बुद्धजीवी वर्ग,जनप्रतिनिधि,सनातनधर्मी, धर्मप्रेमी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल रहेंगे।
पूर्ण रूप से महाकाल के भक्ति में मग्न होकर आयोजन समिति ने संस्कारधानी नगरी के समस्त नागरिकों से शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन सफल बनाने की अपील की है।
