
रायपुर : सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में रायपुर पुलिस बंगाल गई थी। जहां दुर्गापुर में 8 साल से फरार टेरर फंडिंग के आरोपी राजू खान के होने की पुख्ता ख़बर मिली थी। पश्चिम बंगाल से आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस टीम निकल चुकी है। आरोप है की राजू खान के खाते में पाकिस्तान से भेजे रुपये आते थे। इस मामले में 4 आरोपियों को रायपुर कोर्ट पहले ही सजा सुना चुकी है। आज दोपहर तक आरोपी को लेकर रायपुर पहुंच सकती है टीम।