यूपी:- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 मई को यूपी के चुनावी रण में उतरेंगे. मल्लिकार्जुन खरगे 14 मई को महाराजगंज और बांस गांव में जनसभा करेंगे. वहीं, अखिलेश यादव 12 मई को कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में बाराबंकी में सभा करेंगे.
इंडिया गठबंधन की आज बड़ी जनसभा कानपुर और कन्नौज में है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव संयुक्त जनसभा करेंगे. राहुल गांधी लखनऊ भी जाएंगे. राहुल गांधी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चार सत्रों में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संविधान रक्षा और न्याय सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.
 
		