रायपुर:- 15 अगस्त को देशभर में आज़ादी की 78वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के भी सभी जिलों में ध्वजारोहण समारोह होना है. इसके लिए अलग-अलग जिलों में मंत्री, सांसद समेत जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
रायपुर में सीएम साय होंगे शामिल: स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव में हिस्सा लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के पुलिस ग्राउंड में तिरंगा फहराएंगे. इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे.
दोनों मुख्यमंत्री के जिले जानिए: उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग में ध्वजारोहण करेंगे.