बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाई है. इसी में से एक नाम रणदीप हुड्डा का है. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं.
पिछले डेढ़ दशक से वे अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस करते आ रहे हैं. उन्हें चैलेंजेस पसंद है इसलिए वे बायोपिक फिल्में करना पसंद करते हैं. उनके 47वें जन्मदिन पर आइये जानते हैं कि एक्टर ने अपने करियर में किन बायोपिक फिल्मों में काम किया.
मैं और चार्ल्स- मैं और चार्ल्स फिल्म की बात करें तो ये शातिर सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज की लाइफ पर बेस्ड थी. फिल्म में आप जब भी रणदीप हुड्डा को देखेंगे आपको लगेगा कि वे चार्ल्स शोभराज ही हैं. उन्होंने बड़ी सिद्दत से इस रोल को प्ले किया. आज भी इस फिल्म को देखना लोग पसंद करते हैं.
सरबजीत- पाकिस्तान में जासूसी की लंबी सजा काटने के बाद सरबजीत के परिवारवालों और भारतवासियों को इस बात की उम्मीद थी कि सरबजीत को भारत वापस भेजा जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. एक लंबा वक्त बीतने के बाद उन्हें फांसी की सजा सुना दी और उनके अपने वतन आने की उम्मीदें चकनाचूर हो गईं.
रंग रसिया- रंग रसिया फिल्म की बात करें तो ये फिल्म महान पेंटर राजा रवि वर्मा के जीवन पर बेस्ड थी. इसमें अमृत्य सेन की बेटी नंदना सेन के भी इंटिमेट सीन थे. ये फिल्म कॉन्ट्रोवर्सियल रही थी लेकिन राजा रवि वर्मा के रोल में रणदीप हुड्डा ने कैरेक्टर के साथ पूरा इंसाफ किया था.
इंस्पेक्टर अविनाश- स्पेशल टास्क फोर्स STF कैसे वर्क करती है उसका गठन कब हुआ और किस मकसद से हुआ इसपर इंस्पेक्टर अविनाश नाम की एक वेब सीरीज जियो सिनेमा पर आई. इस वेब सीरीज में इंस्पेक्टर अविनाश की उपलब्धियां और कारनामें नजर आए. सीरीज का पहला सीजन आ चुका है और अब फैंस को तो बस इस वेब सीरीज के अगले सीजन का इंतजार है
स्वतंत्र वीर सावरकर- पिछले काफी समय से वीर सावरकर पर फिल्म बनने की चर्चा है. इसमें सावरकर के लीड रोल में रणदीप हुड्डा नजर आएंगे. इसकी स्टार कास्ट तगड़ी है.
