मध्य प्रदेश:- इंदौर के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रॉबिन अग्रवाल जिंदल इंस्टाग्राम पर अपने अंदाज से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. उन्होंने इंदौरी भाषा और अपने अंदाज से ही लोगों में खास पहचान बनाई है. लेकिन अब इनकी मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है. ओए इंदौरी पर रेप का केस दर्ज किया गया है. आपको बता दें ओये इंदौरी पर आरोप है कि तलाकशुदा युवती को शादी का झांसा देकर फिजिकली यूज कर रहा था.
जानकारी के मुताबिक रॉबिन अग्रवाल जिंदल तलाकशुदा युवती को शादी का झांसा देकर शोषण करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. रॉबिन के खिलाफ एमआईजी पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
बता दें कि रॉबिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. उसके इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने अपनी साथी से इंदौर के एक बड़े होटल के सगाई भी की थी, जिसमें कई बड़े लोग शामिल हुए थे.
पहले भी सामने आया था मामला
आपको बता दें रॉबिन अग्रवाल जिंदल पहले भी चर्चांओं में आ चुके हैं. इसी मामले में रॉबिन ने 6 मार्च को युवती की शिकायत के बाद पीड़िता के हाथ-पैर जोड़कर शादी करने की बात कहते हुए राजीनामा कर लिया था. हालांकि इसके बाद भी उसकी हरकतों में सुधार नहीं आया और वह पीड़िता से लगातार दुष्कर्म करता रहा.
