छेड़खानी और बलात्कार के अलग-अलग प्रकरणों में रिपोर्ट के 4 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, 13 मार्च। पहला मामला थाना पेंड्रा का है जहां पर नाबालिग पीड़िता थाना पेंड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ये आज सुबह अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी, मम्मी पापा काम करने गए थे। झाबर निवासी चौथ राम चौधरी बुरी नियत से आकर इसे पकड़ने लगा तो यह प्रतिरोध की तभी इसे दो थप्पड़ मारा तो यह चिल्लाई तब वह भाग गया। रिपोर्ट पर थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 66/ 21 धारा 354, 323 भादवि 8 पोक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला थाना गौरेला का है जहां पर पीड़िता के पिता के द्वारा थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसकी नाबालिग पुत्री को कोरजा निवासी पूरन चौधरी दिनांक 7/3/21 की शाम को भगा कर ले गया था यह लोग खोजबीन कर रहे थे जो जैतहरी के पास सिवनी में इसकी पुत्री मिली आरोपी के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाना और शादी का प्रलोभन देकर लगातार दहेज शोषण करना बताएं रिपोर्ट पर से थाना गोरिल्ला में अपराध क्रमांक 89/21 धारा 363, 366, 376 भा द वि एवं 4,5,6 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी पेंड्रा,गौरेला के द्वारा उक्त घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार को दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा संवेदनशील घटना के मद्देनजर त्वरित कार्यवाही एवं आरोपीयों की गिरफ्तारी के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए।
थाना पेंड्रा की टीम के द्वारा चौथ राम चौधरी पिता सहस राम चौधरी उम्र 27 साल निवासी झाबर को रिपोर्ट के 3 घंटे के भीतर तथा थाना गौरेला के द्वारा आरोपी पूरन सिंह चौधरी पिता सहारु चौधरी नवा टोला कोरजा को 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।