*मध्यप्रदेश:-* 19 मई 2024 को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की मोहिनी एकादशी है. मोहिनी भगवान विष्णु का एकमात्र स्त्री अवतार है, जो उन्होंने समुद्र मंथन के बाद निकले अमृत कलश की रक्षा के लिए लिया था.इस बार मोहिनी एकादशी पर बेहद शुभ योग का संयोग बन रहा है, जो कुछ राशियों के लिए लकी साबित होगा. मोहिनी एकादशी पर 3 राशियों के धन में वृद्धि, पारिवारिक सुख और नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. जानें कौन सी होंगी वो भाग्यशाली राशियां.मोहिनी एकादशी पर बनेंगे 5 शुभ संयोगमोहिन एकादशी पर 19 मई को अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इसके अलावा इस दिन शुक्र और सूर्य वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे, जिससे शुक्रादित्य और राजभंग योग का निर्माण होगा. इस योग के मंगलकारी प्रभाव से लोगों के जीवन में शुभता आती है. उनके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और उनकी धन संपदा में अपार वृद्धि होती है.सर्वार्थ सिद्धि योग – 19 मई, सुबह 05.28 – 20 मई, प्रात: 03:16अमृत सिद्धि योग – 19 मई, सुबह 05.28 – 20 मई, प्रात: 03:16शुक्रादित्य योगराजभंग योगमोहिनी एकादशी 2024 इन राशियों को लाभ मेष राशि – मोहिनी एकादशी मेष राशि वालों के लिए धन के मामले में लाभदायी रहेगी. शुक्र के शुभ प्रभाव से आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी. धन कमाने के नए स्त्रोत खुलेंगे. संतान पक्ष से अच्छे समाचार मिल सकते हैं. रुका हुआ काम पूरा होगा. बिजनेस के विस्तार को लेकर बनाई योजना सफल रहेगी, जो लंबे समय तक धन लाभ देगी.वश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के लोगों के लिए मोहिनी एकादशी कई शुभ अवसर लेकर आ रही है.आपके शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी, संतान सुख पाने की इच्छा जल्द पूरी हो सकती है. पारिवारिक समरसता बनी रहेगी. नौकरी में काम की सराहना होगी. सैलेरी बढ़ने के प्रबल योग हैं.सिंह राशि – मोहिनी एकादशी पर बन रहे योग के शुभ प्रभाव से सिंह राशि वालों का व्यक्तित्व पहले से बेहतर होगा. नौकरीपेशा जातक अपने करियर में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, इनकम बढ़ने के कई अवसर प्राप्त होंगे. परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ेगी और विवाहित जातकों के लिए भी यह समय अनुकूल साबित होगा.
