नई दिल्ली:- देश में पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी के बाद राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है। जिस पर सब्सिडी के साथ-साथ फ्री अनाज वितरण किया जाता है। तो वही देश के अलग-अलग राज्यों में समय-समय पर राशन को कार्ड को लेकर ऐसे कई पड़े बदलाव आते रहते हैं जिसके जाने नहीं जाने पर आपको भारी परेशानी हो सकती है।
अगर आप इस राज्य में रहते हैं तो आप फटाफट राशन कार्ड का ई केवाईसी जरूर कर ले नहीं तो आपके डिपो पर राशन मिलना बंद हो जाएगा दर्शन हम यहां पर बात कर रहे हैं, हिमाचल प्रदेश राज्य के बारे में। राज्य सरकार प्रदेश के लाखों राशन कार्ड धारकों का राशन कार्ड ई-केवाईसी करना जरुरी कर दिया है,जिससे तय समय से पहले लाभार्थी राशन कार्ड ई-केवाईसी अवश्य कराएं नहीं तो परेशानी बढ़ने वाली है।
दरअसल राज्य सरकार के जारी किए गए ऑकड़ों के अनुसार,प्रदेश में अभी भी 16 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी केवाईसी नहीं करवाया है, तो वही इस मद्देनजर देखते हुए राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी लाभार्थीयों को 29 फरवरी तक राशन कार्ड की वेरिफिकेशन का चेतावनी दे रही है।
सरकार का कहना हैं कि अगर लाभार्थियों ने 29 फरवरी तक ई-केवाईसी नहीं करवाने कराया तो मार्च महीने से डिपुओं में सस्ते राशन की सुविधा नहीं मिलेगी। ऐसे में आप फटाफट राशन कार्ड का ई केवाईसी जरूर कराएं, नहीं तो सरकार के द्धारा मिलने वाली फ्री राशन की सुविधा बंद हो जाएगी।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग ने बताया हैं कि, राज्य में 29 फरवरी तक ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले लाभार्थियों का राशन कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा। ऐसे में आप भी फटाफट राशन कार्ड ई-केवाईसी करवाएं नहीं तो ये परेशानी बढ़ने वाली है। दरअसल केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के ओर से राशन कार्ड पर कई स्कीम का लाभ दिय जाता है, जिससे आप का कार्ड ई-केवाईसी करवाना जरुरी है।
