यूपी:- गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने इंडिया अलायंस पर निशाना साधा है और कहा है कि इनके इतने कैंडिडेट हैं की ये लोग ढाई ढाई महीने वाला पीएम बनाएंगे.
और सोचिये जब ऐसा होगा तो ये लोग देश की चटनी और अचार बना देंगे. मैंने ये सूना है की इनके नेता कहते हैं की सत्ता में आएंगे तो वाघा बॉर्डर खुल जाएगा. विश्व के नेता पीएम मोदी को बॉस बोलने लगे हैं.’
