नई दिल्ली :– भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो छपी हुई होती है। लेकिन एक खबर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। और वह खबर है कि भारतीय नोटों पर से महात्मा गांधी की फोटो अब नहीं छपेगा। इस खबर में कितनी सच्चाई है आईए जानते हैं।
आप सभी को बता दे कि भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो आजादी के बाद से छुपी हुई है। अब तक यह फोटो नोटों पर दिखती है। लेकिन आजकल के सोशल मीडिया के जमाने में बहुत सारे ऐसे खबर वायरल हो जाते हैं जो वह हकीकत होता ही नहीं है। इसी बीच महात्मा गांधी की फोटो को हटाकर अब दूसरी व्यक्ति की तस्वीर लगाने की खबर वायरल हो रही है। इसके लिए आरबीआई के द्वारा अस्पष्टता भी जाहिर किया गया है। आईए जानते हैं।
वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि महात्मा गांधी की फोटो को हटाकर अब भारतीय नोटों पर रविंद्र नाथ टैगोर की और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की वाटर फोटो लगेगी।
इस खबर पर आरबीआई के द्वारा संज्ञान लेते हुए यह बयान में कहा गया है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है यह महज एक अफवाह है ऐसी का अफवाह पर ध्यान ना दें।
भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के फोटो से पहले किन की तस्वीर थी।
आपको बता दे की 15 अगस्त 1947 को जब भारत आजाद हुआ था तब कुछ महीनो के बाद नोटों पर किंग जॉर्ज की तस्वीर छपती थी केंद्र सरकार के द्वारा 1949 में ₹1 का पहला नोट आया जिसमें वाटर मार्क विंडो में किंग जॉर्ज की तस्वीर की बदले अशोक स्तंभ का फोटो रखा गया था।
आरबीआई संग्रहालय की वेबसाइट के मुताबिक आजाद भारत के लिए प्रति को चुनने की जरूरत थी इससे में शुरुआत में महसूस किया गया कि किंग की तस्वीर की जगह महात्मा गांधी की तस्वीर लगा दिया जाए। इसके बाद नोटों पर डिजाइन तैयार हुए लेकिन आखिर में महात्मा गांधी के चित्र की जगह अशोक स्तंभ सहमति बनी नोट के डिजाइन काफी हद तक पहले की तरह ही।
लेकिन साल 1950 में रिपब्लिक आफ इंडिया का पहला नोट जारी किया गया जिसमें से ₹2 ₹5 ₹10 और ₹100 के नोट शामिल थे। इन नोटों में अशोक स्तंभ वायरमार्क था इसके बाद नई सीरीज के नोट छापे गए ₹1 के नोट पर तेल का कुआं ₹2 के नोट पर आरज भट्ट के उपग्रह की तस्वीर, और ₹5 के नोट पर ट्रैक्टर से खेत जोतता हुआ और ₹10 के नोट पर कोणार्क मंदिर का चक्र और मोर और शालीमार गार्डन छापे गए थे।
नोटों पर महात्मा गांधी की पहली तस्वीर कब आई
आपको बता दे की पहली बार भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर साल 1969 में छपी थी। महात्मा गांधी की स्वामी जयंती पर नोटों पर बापू की तस्वीर छापी गई थी इसमें सेवाग्राम आश्रम को भी दिखाया गया था उसे वक्त आरबीआई के गवर्नर एलके झा के सिग्नेचर के बाद इसे छप गया था साल 1987 में अक्टूबर महीने में महात्मा गांधी की छपी वाली ₹500 की करेंसी की एक सीरीज लॉन्च हो गई थी।
