नई दिल्ली:– वक्फ अधिनियम पर SC से पहले बोले मदनी
वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले जमीयत उलमा-ए-हिंद अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि वक्फ संपत्तियां मुसलमानों के लिए धार्मिक महत्व रखती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान में दिए धार्मिक अधिकारों को मौजूदा सरकार कमजोर कर रही है और बाहरी लोगों को वक्फ प्रबंधन में शामिल कर इसका दुरुपयोग करना चाहती है।
INDIA गठबंधन को मजबूत करने की जरूरत: पारस
पटना में आरएलजेपी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा कि देश में केवल दो ही प्रमुख गठबंधन हैं और NDA को हराने के लिए INDIA गठबंधन को मज़बूत करना होगा। उन्होंने सभी छोटे दलों को एक बड़े मोर्चे में शामिल होने की बात कही और कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है।
वक्फ संशोधन पर IUML ने जताई आपत्ति, सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका
केरल में IUML के महासचिव पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम संविधान के खिलाफ है। इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया है और कपिल सिब्बल वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में पेश हो रहे हैं। उन्होंने मुनंबम मामले को अलग मुद्दा बताते हुए कहा कि इसे राजनीतिक सहमति से हल किया जा सकता है और इसका वक्फ विधेयक से कोई संबंध नहीं है।
मुर्शिदाबाद के धूलियान में वक्फ संशोधन कानून पर हिंसा पर फोर्स तैनात
11 अप्रैल को वक्फ संशोधन कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर अनुमंडल के धूलियान शहर में हिंसा भड़क उठी थी। हालात को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, स्थिति अब नियंत्रण में है।
कोलकाता में 18वां राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस मनाया गया
कोलकाता के गोखले रोड बंधन और बंगाल की एसोसिएशन ऑफ ट्रांसजेंडर-हिजड़ा (ATHB) ने 18वां राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस मनाया। इस मौके पर ट्रांसजेंडर समुदाय की चुनौतियों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मून मून सेन, रुद्रनील घोष, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक न्याय मंत्रालय के प्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, AK-47 बरामद
कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो हार्डकोर नक्सली मारे गए। मौके से एक AK-47 और दोनों शव बरामद हुए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
ओडिशा में महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस की मशाल रैली
भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओडिशा में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों के विरोध में ‘मशाल’ रैली निकाली, जिसमें राज्य सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए गए।
भारत-रूस ऊर्जा निवेश संबंधों में आ रहा नया मोड़
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत और रूस के बीच ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत साझेदारी है, जिसमें भारत का कुल निवेश 29 बिलियन डॉलर से अधिक है। रूस में भारतीय कंपनियों की कई परिसंपत्तियां हैं, जिनमें कुछ उत्पादन कर रही हैं और कुछ में जल्द ही उत्पादन शुरू होगा।
अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप
16 अप्रैल की सुबह अफ़गानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 75 किमी थी। यह इलाका यूरेशियन और भारतीय प्लेटों के टकराव क्षेत्र में स्थित है, जिससे यह भूकंपों के लिए संवेदनशील बना रहता है।
यूपी के मंत्री ने ममता-केजरीवाल पर तीखे बोल बोले
सूरत में यूपी मंत्री रघुराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को “दिल्ली का रावण” और ममता बनर्जी को “ताड़का” बताया। उन्होंने कहा कि ये लोग मुगलों के समय भी गद्दार थे और अब भी हैं। सिंह बोले कि जनता ने केजरीवाल को हराकर “रावण” को खत्म किया और अब चुनाव में ममता को हराकर “ताड़का” का अंत करेंगे।