रेलटेल रेलवायर के ब्रांड नाम से अत्याधुनिक सार्वजनिक वाई-फाई प्रदान कर रहा है
रायपुर, 18 दिसंबर। डिजिटल इंडिया के सपने को भारतीय रेल साकार करने की दिशा में लगातार कोशिश कर रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी आधारित यात्री सुविधाएं राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली,यात्री आरक्षण प्रणाली यात्री आदि अत्यधिक प्रभावी, सहज और लाभकारी सिद्ध हो रही है। अब, भारतीय रेल अपने स्टेशनों पर वाई-फाई नेटवर्क कनेक्टिविटी सुविधा के माध्यम से यात्रियों को इंटरनेट सुविधा प्रदान करने नए आयाम जड़ रही है।
अब तक 202 स्टेशनों में नि:शुल्क उच्च गति वाई-फाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।वहीं लगभग 2257 रूट किलोमीटर ओएफसी (आप्टिकल फाइबर केबल) से जुड़ गए हैं।लक्षित 99.5 फीसद स्टेशनों पर इस सुविधा को उपलब्ध कराने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर मंडल के 81 स्टेशन, रायपुर मंडल के 30 स्टेशन और नागपुर मंडल के 91 स्टेशन वाई फाई सुविधा से युक्त किए जा चुके हैं।इन स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधाओं के उपयोगकर्ताओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस परियोजना को रेलवे स्टेशनों को डिजिटल इनक्लूज़न के हब में बदलने का कार्य मिशन मोड में क्रियांवित किया जा रहा है। इस व्यवस्था को रेलवे मिनी रत्न पीएसयू `रेलटेल“ द्वारा लागू किया जा है। रेलटेल रेलवायर के ब्रांड नाम से अत्याधुनिक सार्वजनिक वाई-फाई प्रदान कर रहा है।