
नई दिल्ली : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि SBI की आधिकारिक वेबसाइट ने पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं अब खाली पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। 24 दिसंबर से SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in अप्लाई शुरू हो गई है। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 जनवरी 2022 है।
इन पदों पर निकली भर्ती
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन): 4 पद
चीफ मैनेजर (कंपनी सेक्रेटरी): 2 पद
मैनेजर (एसएमई प्रोडक्ट्स): 6 पद
डीवाई. मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट): 7 पद
योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल टाइम एमबीए (मार्केटिंग) /पीजीडीएम या इसके समकक्ष योग्यता एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए।
मैनेजर (एसएमई प्रोडक्ट्स) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA/PGDM या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट डिग्री और फुल टाइम B.E/B. Tech होना चाहिए।
बता दें कि उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें। इसके बाद ही आवेदन करें। वरना आपकी मेहनत बेकार हो सकती है।