
नई दिल्ली: देश सेवा में जाने के इच्छूक युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। दरअसल, बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स यानी बीएसएफ ने इंजीनियरिंग सेट-अप में एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 72 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 32 पद अनारक्षित हैं, जबकि शेष 40 पद EWS, OBC, SC और ST वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
बीएसएफ ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 15 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 29 दिसंबर 2021 तक अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल भर्ती पोर्टल, rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वहीं योग्यता की बात करें तो एएसआई (डीएम ग्रेड-3) पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक और ड्राफ्ट्समैनशिप में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक और सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।