असिस्टेंट प्रोफेसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड-III सहित अन्य 43 पदों के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने आवेदन मांगे है। आवेदन के लिए आपको आयोग की अधिकारिक वेवसाइट पर जाना होगा। जिसका पता https://www.upsc.gov.in/ है।
आवेदन करने से पहले आपको अधिकारिक वेव साइट नोटिफिकेशन चेक करनी होगी। उसमे दी गई जानकारी के अनुसार आप आगे बढ़ सकते हैं। उम्मीदवारों को के लिए प्रोफेसर पद के अलावा भी पद दिए जाएंगे जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है।
इन पदों पर होनी हैं भर्तियां
के लिए रिक्ति विवरणगंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय में प्रॉसिक्यूटर(SFIO)-12स्पेशलिस्ट ग्रेड III (सामान्य चिकित्सा) -28असिस्टेंट प्रोफेसर (आयुर्वेद) -01असिस्टेंट प्रोफेसर (यूनानी) -01वेटेनरी ऑफिसर -10मात्र 25 रुपये हैं आवेदन फीस उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये की आवेदन फीस अदा करके परिक्षा में शामिल होने का न्योता दिया गया है।