
.
.रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में सूचना जारी की है। पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 04.03.2022 (शुक्रवार) है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22.03.2022 (मंगलवार) रात्रि 11:59 बजे तक है। Cg Patwari Recruitment 2022 त्रुटि सुधार 23 से 25 मार्च 2022 तक किया जाएगा। परीक्षा की तिथि (संभावित)10 अप्रैल 2022 (रविवार) है। परीक्षा केन्द्र प्रदेश के 28 जिला मुख्यालयों में रहेगा। व्यापम ने पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 हेतु छग व्यापम द्वारा निम्नानुसार परीक्षा कार्यक्रम तैयार प्रस्तावित किया है। 
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 04.03.2022 (शुक्रवार)Cg Patwari Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22.032022 (मंगलवार) रात्रि 11:59 बजे तक है। उक्त चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की विधि भर्ती नियम, विभाग द्वारा जारी विज्ञापन, पाठ्यक्रम, परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है। Cg Patwari Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे है ।
Cg Patwari Recruitment 2022 अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा।
इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा।Cg Patwari Recruitment 2022 छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा- 2022 हेतु विज्ञापन जारी किया है। Cg Patwari Recruitment 2022 CG- पटवारी भर्ती छत्तीसगढ़ राज्य के 24 जिलों में पटवारी प्रशिक्षण हेतु 301 अभ्यर्थियों के चयन हेतु प्रतियोगी परीक्षा के लिए संबंधित जिले के ही पात्र एवं इच्छुक स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर की वेबसाइट Patwari JOB Cg Patwari Recruitment 2022 http://vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये गए है।
विस्तृत विज्ञापन आवश्यक शैक्षणिक अर्हता, शारीरिक मापदण्ड, आयु सीमा पाठ्यक्रम, भर्ती प्रक्रिया नियम एवं शर्ते, परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर आदि संबंधी जानकारी व्यापमं के वेबसाइट Cg Patwari Recruitment 2022 http://vyapam.cgstate.gov.in पर देखे जा सकते हैं।
वेतनमान Cg Patwari Recruitment 2022वेतन मैट्रिक्स लेबल -6 का वेतनमान तथा इसके अतिरिक्त शासन द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते, जो कि प्रतियोगी परीक्षा में चयन उपरांत एक वर्ष का विभागीय कार्यों का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् ली जाने वाली विभागीय परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पश्चात् पटवारी के पद पर नियुक्त किये जाने पर ही देय होगा 2022
दिनांक 01.01.2018 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा समय-समय पर जारी परिपत्रानुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी, किन्तु किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
Cg Patwari Recruitment 2022 पटवारी पद हेतु शैक्षणिक अर्हता :
(1) किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) प्रणाली में हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।Patwari JOB(2) शासकीय / अर्द्ध शासकीय या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर अर्हता होना चाहिये। Patwari JOB(3) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रामिंग में न्यूनतम 01 वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री की 5000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति।
2022 कम्प्यूटर अर्हता हेतु छ. ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मान्य किये गये प्रमाण-पत्रों को ही स्वीकार किया जाएगा। परन्तु अनुसूचित क्षेत्र के सफल स्थानीय निवासी अभ्यर्थी जो पटवारी पद पर प्रशिक्षण हेतु चयनित होंगे, उन्हें उक्त कम्प्यूटर संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु एक वर्ष की छूट की पात्रता


