IOCL Recruitment : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर ऑपरेटर (विमानन) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदोंके लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक iocl.com पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक IOCL Junior Operator Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 39 पदों को भरा जाएगा.महत्वपूर्ण तिथिआवेदन
जमा करने की अंतिम तिथि: 29 जुलाई 2022
रिक्ति विवरणजूनियर ऑपरेटर (विमानन) Gr. मैं (पोस्ट कोड-101) तेलंगाना: 05
जूनियर ऑपरेटर (विमानन) Gr. मैं (पोस्ट कोड-102) कर्नाटक: 06/जूनियर ऑपरेटर (विमानन) Gr. मैं (पोस्ट कोड-103) तमिलनाडु और पुडुचेरी: 28
योग्यता
मानदंडजूनियर ऑपरेटर (विमानन) Gr. I: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 45% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा जारी वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए./
चयन प्रक्रिया
चयन पद्धति में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और स्किल टेस्ट (ड्राइविंग टेस्ट) शामिल होगा.