नई दिल्ली : अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, Redmi का भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है, जिसका नाम Redmi 12 होगा. यह जानकारी रेडमी इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने शेयर की है. इसकी जानकारी यह मोबाइल बीते महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है.
रेडमी इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रेडमी 12 को क्रिस्टल ग्लास डिजाइन में पेश किया है. इसके साथ ही पोस्टर में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी को दिखाया है. इसमें स्मार्टफोन काफी आकर्षक लुक में नजर आया है. पोस्टर में बताया है कि यह फोन 1 अगस्त को दस्तक देगा.
Redmi 12 के स्पेसिफिकेशन
Redmi 12 की एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जिसमें फोन के डिजाइन को काफी क्लोजली दिखाया है. आने वाले दिनों में इसके स्पेसिफिकेशन से भी खुलासा किया जाएगा. हालांकि यह ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है, जिसमें स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया जा चुका है. अब ग्लोबल मार्केट और भारतीय मार्केट में आने वाले फोन के स्पेसिफिकेशन एक जैसा होंगे या नहीं, उसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.
Redmi 12 का डिस्प्ले
Redmi 12 के ग्लोबल वेरिएंट में 6.79 Inch का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है. यह फोन 198.5 ग्राम वजनी है. इस फोन में 1080 x 2460 (FHD+) रेजोल्यूशन दिया है. इसमें 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
Redmi 12 की रैम और स्टोरेज
Redmi 12 को ग्लोबल मार्केट में तीन वेरिएंट में पेश किया है, जो 4GB RAM+128GB स्टोरेज, 8 GB RAM +128 GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256 GB हैं. इनमें 1टीबी तक की स्टोरेज मिलेगी. इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जिंग मिलता है.
Redmi 12 का कैमरा
Redmi 12 के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है. इसमें 8 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है.
फोन के 8GB RAM वेरिएंट की कीमत थाइलैंड में TBH 5,299 रुपये रखी है, जो भारत में करीब 12400 रुपये बैठेगी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन भारत में 15000 रुपये से कम के सेगमेंट में लॉन्च होगा.