नई दिल्ली:– रीट 2025 एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज खास दिन है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन राजस्थान के प्रशासक श्री महेश चन्द्र शर्मा द्वारा आज अपरान्ह 3:15 पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। रीट एग्जाम का आयोजन 27 व 28 फरवरी को करवाया गया था। रीट लेवल 1 एवं लेवल 2 में कुल 14 लाख 29 हजार 822 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।
रीट रिजल्ट 2025 ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी किया जायेगा। इसके बाद सभी परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से परिणाम की जांच करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
rbse reet result: लेवल 1 व लेवल 2 परीक्षा का रिजल्ट एक साथ होगा जारी
आपको बता दें कि लेवल 1 एवं लेवल 2 परीक्षा में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जायेगा।
ऑनलाइन जारी होगा परिणाम
सभी परीक्षार्थियों को बता दें कि रीट रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जायेगा। किसी भी अभ्यर्थियों को पर्सनल रूप से परिणाम की जानकारी नहीं दी जाएगी।
बोर्ड प्रशासक करेंगे रिजल्ट की घोषणा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का परिणाम आज यानी गुरुवार को जारी किया जाएगा। बोर्ड प्रशासक श्री महेश चन्द्र शर्मा दोपहर 3.15 बजे परिणाम जारी करेंगे।
3:15 है रिजल्ट जारी होने का टाइम
रीट रिजल्ट 2025 अपरान्ह 3 बजकर 15 मिनट पर जारी किये जाने का टाइम निर्धारित किया गया है।
रीट रिजल्ट का इंतजार खत्म, आज होगा जारी
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया जायेगा। 14 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को इसका इंतजार था।