नई दिल्ली:– अब भारत में आपको पैनासोनिक के फ्रिज और वाशिंग मशीन नहीं मिलेंगे, क्योंकि इस कंपनी ने भारतीय बाजार से निकलने बात कही है. हालांकि कंपनी के बाकी प्रोडक्ट मिलते रहेंगे. कंपनी का ये फैसला कर्मचारियों के लिए बुरी खबर साबित होगा, लेकिन दो कंपनियों के शेयरों ने इसी खबर के बाद उड़ान भरी है. इसकी प्रतिद्वंद्वी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों व्हर्लपूल (Whirlpool) और वोल्टास (Voltas) के में 26 जून को अच्छी तेजी देखने को मिली.
बता दें कि जापानी कंपनी पैनासोनिक अपने भारत के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस को घटा रही है, क्योंकि उसे फ्रिज और वाशिंग मशीन के सेगमेंट में मार्केट में अच्छी पकड़ नहीं बना पाई. इकोनॉमिक टाइम्स ने यह जानकारी कंपनी के कुछ लोगों के हवाले से दी है
पैनासोनिक के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि वे भारत में इन दोनों प्रोडक्ट (फ्रिज और वाशिंग मशीन) कैटेगरी से बाहर निकल रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी हरियाणा के झज्जर में अपनी फैक्ट्री में इन प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन बंद कर रही है. अभी यह फैक्ट्री दूसरे ब्रांड्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है.
कहां फोकस करेगी पैनासोनिक?
पैनासोनिक के प्रवक्ता ने कहा, “हमारी ग्लोबल स्ट्रैटेजी और मार्केट के हिसाब से अब हम भारत में होम ऑटोमेशन, एयर कंडीशनर (एसी), बिजनेस-टू-बिजनेस सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रिकल और एनर्जी सॉल्यूशंस जैसे ग्रोथ वाले सेगमेंट पर फोकस करेंगे. हम डीलर्स को बची हुई इन्वेंट्री खत्म करने में मदद करेंगे और कस्टमर्स को वारंटी व सर्विस सपोर्ट भी देते रहेंगे.”
कई लोगों की नौकरी जाना तय
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कंपनी रीस्ट्रक्चरिंग के तहत काफी संख्या में लोगों की नौकरियां जाएंगी, जो डबल डिजिट में हो सकती हैं. इसके बाद भी पैनासोनिक भारत में टीवी, एसी और दूसरे सेगमेंट में काम करती रहेगी. कंपनी ने कहा कि यह एक मुश्किल फैसला है, लेकिन जरूरी है. जिन कर्मचारियों की नौकरी जाएगी, कंपनी ने उनकी मदद का भरोसा भी दिलाया है.
भारत में क्या-क्या बेचती है पैनासोनिक?
पैनासोनिक भारत में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरण बेचती है. अभी तक प्रोडक्ट लिस्ट में फ्रिज, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव ओवन, वॉटर प्यूरीफायर और किचन से जुड़े उपकरण जैसे मिक्सर ग्राइंडर और इलेक्ट्रिक कुकर शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी टीवी, हेडफोन, होम थिएटर सिस्टम और कैमरे भी बेचती है. पर्सनल केयर के लिए इलेक्ट्रिक शेवर, हेयर ड्रायर और टूथब्रश जैसे उत्पाद भी उपलब्ध हैं. साथ ही, पैनासोनिक सोलर पैनल, इन्वर्टर, बैटरी और कार एक्सेसरीज जैसी चीजें भी प्रदान करती है. व्यवसायों के लिए प्रोजेक्टर, टेलीफोन सिस्टम और सुरक्षा कैमरे जैसे समाधान भी मिलते हैं. ये सभी उत्पाद ऑनलाइन और दुकानों के जरिए खरीदे जा सकते हैं.
पैनासोनिक का इतिहास-भूगोल
गौरतलब है कि पैनासोनिक एक जापानी कंपनी है, जिसका मुख्यालय ओसाका (जापान) में है. इसकी स्थापना 1918 में कोनोसुके मात्सुशिता (Konosuke Matsushita) ने की थी. शुरुआत में यह कंपनी लाइटिंग उपकरण बनाती थी, लेकिन बाद में इसने इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों बनाने शुरू किए. पैनासोनिक ने भारत में 1970 के दशक में एंट्री ली थी, लेकिन सन् 2000 के बाद इसने यहां अपनी मजबूत उपस्थिति बनाई. 2012 में पैनासोनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Panasonic India Pvt. Ltd.) की स्थापना हुई, जिसके बाद इसने भारत में अपने उत्पादों और सेवाओं का तेजी से विस्तार किया.