छत्तीसगढ़ :- अब कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी प्रचार प्रसार में जुटी हुई है, इसी कड़ी में भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ में चुनावी हुंकार भरेंगे। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में उनकी जनसभा होगी।
आपको बता दें 13 तारीख को ही केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह बस्तर के दंतेवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनकी खैरागढ़ में भी एक सभा होनी है। खैरागढ़ राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में आता है। पहले चरण में बस्तर में 19 व दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर व महासमुंद में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
14 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी का भी राजनांदगांव दौरा प्रस्तावित है, जहां वो जनसभा को सम्बोधित करेगी।
