
दमोह: यहां एक बुजुर्ग ने अपनी ही बहू को हवस का शिकार बना डाला। घटना के बाद बहू ने अपने माता-पिता साथ महिला थाना में जाकर शिकायत की, जिसके बाद ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले में जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के सिटी कोतवाली थाना में रहने वाली एक महिला पीड़ित अपने पिता के साथ आई थी, जिसने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 3 वर्ष पहले हुई थी। शादी के एक साल तक सब कुछ ठीक था, लेकिन एक साल बाद से ससुर रसीद खान लगातार उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
वहीं महिला अपने ससुर की हरकत से बचती रही, साथ मे पूरी घटना की जानकारी महिला ने अपने पति को दी। लेकिन मगर पति ने भी मामले में कुछ नहीं कहा। पीड़िता की पति की चुप्पी ने आरोपी के हौसले को हवा दे दी और रसीद खान ने बहू को हवस का शिकार बना डाला।
वहीं, जब महिला उसका विरोध करती, तो ससुर रसीद खान उसके साथ मारपीट करता और जान से मारने की धमकी देता।